*मिहिनपुरवा का रामलीला मंचन देख कर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता गण*


मिहींपुरवा बहराइच
मिहींपुरवा कस्बे में लड्डू गोपाल दर्शन लीला मंडल वृंदावन द्वारा लीला मंचन का कार्यक्रम 7 अक्टूबर से शुरू हुआआज चतुर्थ दिवस को  लीला मंचन में धनुष यज्ञ, रावण बाणासुर संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद, का मंचन किया गया प्रभु श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ा गया तत्पश्चात माता सीता ने प्रभु श्री राम को वरमाला पहनाई मंचन देख रहे श्रद्धालुओं ने प्रभु राम सीता पर पुष्प की वर्षा की वरमाला कार्यक्रम के बाद माता सीता की गोद भराई की रस्म अदायगी की गई जिसमें लोगों ने श्रद्धा पूर्वक अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग किया  लीला देखने आए श्रोताओं ने मंचन कर रहे कलाकारों के 
स्वरूप को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और मंचन कर रहे कलाकारों की जमकर तारीफ की मिहींपुरवा रामलीला मेला ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं संरक्षक मंडल ने लीला मंचन कर रहे कलाकारों का उत्साहवर्धन किया तथा रामलीला मेला ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की 11 अक्टूबर दिन सोमवार को अर्थात कल भगवान प्रभु राम की भव्य बारात निकाली जाएगी जिसमें सभी भक्त शामिल हो।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने