छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर दी गई जानकारी
उतरौला (बलरामपुर) सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्कालर एकाडेमी इण्टर कालेज में रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में आर्य भट्ट सदन ने प्रथम, जेसी बोस सदन द्वितीय, एचजे भाभा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेंहदी में आर्य भट्ट सदन ने प्रथम, एचजे भाभा सदन द्वितीय, जेसी बोस एवं सीवी रमन सदन ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर असलम खान, प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता , भारतीय विद्यालय के प्रधानाचार्य केके सरोज, शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
इसी प्रकार भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज में भी मतदाता जागरूकता पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ऋध्दि चौहान ने प्रथम, प्रीतिका चौरसिया द्वितीय, अंकिता तृतीय, शबीना बानो चतुर्थ एवं नेहा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य केके सरोज ने छात्र/छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षक राममोहन श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद,अभिषेक वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, उत्तम कुमार, शरद श्रीवास्तव,सुरेन्द्र, प्रधान लिपिक अमरेश पाण्डेय, सीताराम वर्मा सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वीप कार्यक्रम के जनपद स्तरीय मीडिया प्रभारी अबुल हाशिम खान ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से सम्बधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मोहम्मद उस्मानी, राजकीय बालिका, एचआरए उतरौला, एमपीपी, बलरामपुर बालिका, राजकीय दारीचौरा सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा रही है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know