*सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन*
बहराइच। प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में लगायी गयी 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने निदेशक पैक्सफेड डॉ. आनन्द कुमार गोंड, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य सम्बन्धित लोगों के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सांसद श्री गोंड ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी के साथ-साथ आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डाल का भी अवलोकन किया। नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रांगण में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का के.डी.सी., महिला महाविद्यालय, तारा गर्ल्स इण्टर कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं व अन्य संभ्रान्तजनव गणमान्यजन द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोज़गार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ.डी.ओ.पी. सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’’ एवं ‘‘सोच ईमानदार-काम दमदार’’ विषयक 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक 03 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में किया जा रहा है।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know