पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Published By: Dinesh RathourLast Modified: Fri, 29 Oct 2021 12:21 AM
nia

नक्सलियों को हथियार सप्लाई के मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम गुरुवार को दानापुर पहुंची। छह सदस्यीय टीम दानापुर में गजाधर चक गोला रोड स्थित उस मकान में भी गई जहां से भारी मात्रा में हथियार व अन्य साजो-सामान बरामद हुए थे। एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान यहां से नक्सली गौतम सिंह को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि तहकीकात के दौरान कई लोगों से पूछताछ करने के अलावा दानापुर के पुलिस अधिकारियों से भी एनआईए के अफसरों ने बातचीत की। 

इसी साल 31 मार्च को एसटीएफ ने खुफिया इनपुट पर दानापुर और जहानाबाद के बिस्तौल में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और दूसरे साजो-सामान बरामद किए थे। दोनों जगहों पर छोटे-छोटे सामान मंगाकर उससे घातक हथियार बनाया जाता था और फिर नक्सलियों तक उसे पहुंचाने का काम होता था। तलाशी में 609 डेटोनेटर,  हैंड ग्रेनेड, हैंड ग्रैनेड के पार्ट, रॉकेट लांचर बनाने के कागजात, राइफल, मैगजीन व गोलियों के अलावा कमांडो वर्दी मिली थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने