बलरामपुर/आज  2 अक्टूबर को जनपद भर में देश के महान सपूत महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को विविध कार्यक्रमो के द्वारा याद किया गया।
एक ओर जहां सरकारी विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में भी रामधुन के साथ विविध कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जनपद मुख्यालय के मॉडर्न इंटर कालेज में महात्मा गांधी के प्रिय भजन के साथ विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बालक बालिकाओं के मध्य भाषण, चित्र कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा12 के राजन तिवारी प्रथम, कु खुशी कन्नौजिया द्वितीय व आयुष सिंह तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गए वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः स्नेहा गुप्ता, अंशुल चौहान व स्मृति श्रीवास्तव प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किये गए।निबंध प्रतियोगिता में आयुष त्रिपाठी प्रथम, रोली तिवारी द्वितीय व अंशुमान पांडेय तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये दोनों महापुरुष हमारे आदर्श हैं जिन्होंने विषम परिस्थिति में धैर्य और असीम बुद्धि का परिचय देते हुए सफलता पाई और देश को गुलामी से मुक्त कराने में अपना योगदान दिया। 
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ शुचिता चौहान, भुनेस्वर पांडेय, नीतू श्रीवास्तव, अशोक शुक्ल, एसएन त्रिवेदी, शिवांक,अवनींद्र त्रिपाठी, पारसनाथ, इंदिरा पांडेय, रामकरन, जेपी शुक्ल, एसपी शुक्ल, सहित सभी का योगदान रहा।
आनंद मिश्र
बलरामपुर




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने