मथुरा ||
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से कुश्ती जीत कर आए करणवीर पहलवान का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ठाकुर में श्याम सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के जिला अध्यक्ष खेल गुरु ब्रज रत्न अशोक शेखर पहलवान रहे इन्होंने युवा विजई पहलवान को पटका माला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखर अशोक पहलवान ने बताया की 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय टाइटल कुश्ती प्रतियोगिता के 55 किलो से 65 किलो भार वर्ग अभिमन्यु केसरी किताबी कुश्ती प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के करणवीर पहलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया है इस अवसर पर लक्ष्य अरोड़ा गोविंदा पहलवान हॉबीप्रधान नानक चंद भगत जी अंकित पहलवान कान्हा पहलवान योगेश्वर पहलवान घंटोली पहलवान विष्णु पहलवान नंबरदार पहलवान लक्ष्मण पहलवान भोला पहलवान उम्मीद खलीफा आदि उपस्थित रहे |
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से कुश्ती जीत कर आए करणवीर पहलवान का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ठाकुर में श्याम सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के जिला अध्यक्ष खेल गुरु ब्रज रत्न अशोक शेखर पहलवान रहे इन्होंने युवा विजई पहलवान को पटका माला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखर अशोक पहलवान ने बताया की 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय टाइटल कुश्ती प्रतियोगिता के 55 किलो से 65 किलो भार वर्ग अभिमन्यु केसरी किताबी कुश्ती प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के करणवीर पहलवान ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया है इस अवसर पर लक्ष्य अरोड़ा गोविंदा पहलवान हॉबीप्रधान नानक चंद भगत जी अंकित पहलवान कान्हा पहलवान योगेश्वर पहलवान घंटोली पहलवान विष्णु पहलवान नंबरदार पहलवान लक्ष्मण पहलवान भोला पहलवान उम्मीद खलीफा आदि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know