अयोध्या...
आईआईएम इंदौर ने राम नगरी में स्वच्छता अभियान का माडल तैयार किया..
रामनगरी को सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ने सफाई का माडल प्रारूप प्रस्तुत कर दिया है | स्वच्छता के मामले में इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ , साफ सुथरा शहर है |आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय की देखरेख में तैयार किए गए इस मॉडल को अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह को सौंप दिया गया है इस स्वच्छता माडल का रिपोर्ट तैयार करने में आठ माह का समय लगा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामनगरी के समग्र विकास के साथ प्रदेश और अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर बनाना भी है, जिसके लिए नगर निगम अयोध्या ने आइआइएम इंदौर से अनुबंध किया है। अयोध्या में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूचना, शिक्षा और संचार पहलुओं पर कार्य करते हुए आइआइएम ने यह मॉडल तैयार किया है। शहर में कराए गए सर्वे के आधार पर टीम ने यह पाया है कि स्वच्छता की सोच तो लोगों में है, लेकिन उसे प्रभावी ढंग से अपनाने और अनुपालन कराने की इच्छाशक्ति का अभाव है। नगर निगम और जनता दोनों स्तर पर इच्छाशक्ति को मजबूत करना है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि रामनगरी को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की है | इस दिशा में आइआइएम इंदौर की टीम ने जो मॉडल तैयार किया है, उसकी समीक्षा कर कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि आइआइएम इंदौर का सुझाव ही अयोध्या को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। राम नगरी में राम मंदिर निर्माण के बाद बाहर से आये पर्यटक को आकर्षित करने के लिए अयोध्या को स्वच्छ और साफ़ सुथरा बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वढ़ संकल्पित है |----संतोष कुमार श्रीवास्तव , अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर***
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know