(वाराणसी ) बर्तन साफ करने के नाम पर क्षेत्र के गरथौली गांव से ठग चार लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगियों को पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया है। पुलिस ठगों की पहचान में जुटी हैदशरथ प्रजापति के घर रविवार दोपहर में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने खुद को बर्तन साफ करने वाला बताया। महिलाओं ने दोनों को एक तांबे व पीतल का लोटा साफ करने को दिया। जिसे कुछ देर में दोनों चमका दिया। तभी एक महिला ने अपने कान की लरी साफ करने को दिया। दोनों ने उसको भी चमका दिया। फिर गांव के सुरेश प्रजापति, राजेश व नरेश की पत्नी ने सोने की चेन, बाली, कनफूल इत्यादि आभूषण साफ करने को दिये। तभी दोनों ने एक लोटा पानी हल्दी डालकर गरम कर लाने के लिए कहा। महिला घर के अंदर पानी गर्म करने लगी।तभी सामने बैठी महिला से दोनों ने बोला कि थोड़ा सर्फ लाइये। पास बैठी महिला घर में सर्फ लाने गयी। तभी मौका देखकर दोनों बाइक से आभूषण लेकर फरार हो गए।
बर्तन चमकाने के बहाने ले गए चार लाख के आभूषण
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know