जौनपुर : उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा का आंदोलन सोमवार को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। सफाई कर्मचारियों का धरना कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ दिनों से चल रहा था। सीमा द्विवेदी ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत कर आनलाइन उपस्थिति को खत्म कराऊंगी।

सीडीओ अनुपम शुक्ल की तरफ से सफाई कर्मचारियों के लिए आनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था की गई है। जिसका सफाई कर्मचारी एक सप्ताह से धरना-प्रदर्शन कर विरोध कर रहे थे। बीच में सीडीओ ने मिलने का आश्वासन दिया था, जिसके चलते धरना समाप्त हुआ था। फिर सीडीओ के मुलाकात न करने पर कर्मियों ने पुन: धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मियों के आंदोलन व सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने हस्तक्षेप किया। जिसका परिणाम रहा कि सोमवार को वह स्वयं धरना पर पहुंची और सभी से काम पर वापस लौटने का आग्रह किया। कहा कि वह एप को लागू नहीं होने देंगी।

इस आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना को स्थगित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी डीएम को पत्र लिखकर व्यवस्था को पूर्व की तरह रखने को कहा था। जिलाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी व जिला मंत्री शिव कुमार यादव ने कहा कि यदि सीडीओ पुन: एप के लिए दबाव बनाते हैं तो वह विकास भवन का घेराव करेंगे। इस मौके पर ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष सुजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महासंघ अशोक सिंह, रामकेश यादव, आंगनबाड़ी संघ जिलाध्यक्ष सरिता सिंह ने पहुंचकर नैतिक समर्थन दिया। इस मौके पर हीरालाल भारती, रामआसरे यादव, सुनील राव, अशोक गौतम, पंकज यादव, अनिल यादव, शम्स तबरेज खान, समरनाथ यादव, अरविद यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने