अंबेडकर नगर व बस्ती स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में गाजे का जखीरा हुआ बरामद 

कई लोग लिए गए हिरासत में हो रही है पूछताछ 


     गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

अम्बेडकर नगर। बस्ती स्वाट टीम ने अम्बेडकरनगर से गांजे का जखीरा बरामद कर अम्बेडकरनगर पुलिस को आईना दिखाया है। जनपद के अहिरौली और इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र से बस्ती स्वाट टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। खैर इस विषय में जनपद की पुलिस मुँह खोलने को तैयार तो नही है लेकिन बीती रात्रि करीब 8 बजे से शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में कई कुंतल गांजा बरामद होने की बात सामने आ रही है। बस्ती स्वाट टीम ने पहले अहिरौली थाना क्षेत्र से गांजे के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा और फिर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर ( केदारनगर) में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। यह कार्यवाई बस्ती स्वाट टीम और अहिरौली पुलिस की संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान हुई।

छापेमारी का घटना क्रम...... 

सूत्रों के अनुसार बस्ती स्वाट टीम को जानकारी मिली कि पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर में गांजा रखा गया है जिसका सुराख बस्ती में पकड़े गए लोगों ने दिया होगा। बस्ती में भी ताबड़तोड़ छापेमारी में कई लोग पूछताछ हेतु पुलिसिया हिरासत में लिए गए हैं। बस्ती स्वाट टीम को पहले जानकारी हुई कि भारी मात्रा में गांजा का तस्करी करने वाला व्यक्ति अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी क्षेत्र से गांजे के साथ मौजूद है।  तो फौरन स्वाट टीम ने अहिरौली पुलिस को सूचित किया और संयुक्त छापेमारी में सैंपल के लिए रखा गया गांजा बरामद किया। पकड़े गए तस्कर से पूछ-ताछ में हीला-हवाली के बाद इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के केदारनगर स्थित एक मकान में आधे घंटे तक छापेमारी की गई लेकिन कुछ हाथ नही लगा फिर पुलिस ने पास के गांव हसनपुर स्थित तस्कर के दूसरे मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। खबर लिखे जाने तक गांजे के वजन को लेकर पुलिस ने कोई जवाब नही दिया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने