NCR News:दिल्ली सरकार दिल्ली में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत पराली गलाने के लिए सोमवार से किसानों के खेतों में निशुल्क बायो डी-कंपोजर घोल के छिड़काव की शुरूआत करेगी। दिल्ली के पर्यावरण व विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत नरेला विधानसभा के फतेहपुर जट गांव से की जाएगी। जिन किसानों ने अपने खेत में बायो डी-कंपोजर घोल के छिड़काव की मांग की है, उनके खेतों में कल सुबह से छिड़काव का काम शुरू कर दिया जाएगा।गोपाल राय ने कहा कि इस बार दिल्ली में चार हजार एकड़ से अधिक एरिया में पराली गलाने के लिए इस घोल का छिड़काव किया जाएगा। पिछले साल करीब दो हजार एकड़ एरिया में ही छिड़काव किया गया था। गोपाल रॉय ने कहा कि जब से थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट आई है, तब से किसान इसके परिणाम को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसलिए इस बार यह लक्ष्य बढ़कर दोगुना हो गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल्ली सरकार 24 सितंबर से पूसा इंस्टीट्यूट के सहयोग से खरखरी नाहर में बायो डि-कंपोजर का घोल तैयार करा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know