पावन नगरी अयोध्या के राम मनोहर लोहिया अवध विवि के स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित की गयी स्वच्छता गोष्ठी
अयोध्या 30 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः-जनपद अयोध्या में आज 30 अक्टूबर 2021 को श्री अनुराग सिंह ठाकुर मा.मंत्री खेल एवं युवा कल्याण सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार एवं श्री उपेंद्र तिवारी मा. राज्य मंत्री पंचायतीराज,खेल एवं युवा कल्याण उ.प्र. की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छ भारत अभियान संगोष्ठी का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के विवेकानंद सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लल्लू सिंह, माननीय सांसद अयोध्या ने की। अयोध्या पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्शगांठ पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग-निर्देषन में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके अन्तर्गत देष के कोने-कोने में अनेक कार्यक्रम गोश्ठी एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहें है, जिसके क्रम में उ0प्र0 में जनपद प्रयागराज से इस अभियान की षुरूआत की गयी थी जो कि पूरे प्रदेष में संचालित किया गया, जिसका समापन आज इस पावन धरती अयोध्या में किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत पूरे देष में 75 लाख किलो कूड़ा एवं प्लास्टिक एकत्र करने का संकल्प किया गया था। अभियान के समाप्ति के पहले ही जनता के सहयोग से 108 लाख किलो कूड़ा एकत्रित कर रिकार्ड बनाया गया। अभियान समाप्त हो रहा है लेकिन इसका उद्देष एवं संदेष हमें याद रखते हुए अपने घर, गली, मोहल्लें, गांव में साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए अपने आदत में स्वच्छता को अपनाना होगा। श्री ठाकुर ने कहा उत्तर प्रदेश के माध्यम से देश को भी मिल रही है ताकत, उत्तर प्रदेश बिजनेस में भी देश में आगे बढ़ कर आया है। वही अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश में लंबी छलांग लगाई है।अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि ह। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज पर लगाम कसी गई। भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम चली है उसे जनता ने सराहा सबसे बड़ा प्रहार उन लोगों पर हुआ जो गुंडागर्दी करते थे।फिरौती मांगते थे।माफियागिरी करते थे। उन सब की बोलती बंद करने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है।आज महिलाएं रात को भी घर से निकल सकती है। बेटियां स्कूटी से बाजार में निकल सकती हैं। डर भय अपराध इन सब से मुक्ति दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है और जनता चाहती है भय मुक्त, अपराध मुक्त, गुंडाराज मुक्त यूपी बना रहे। मा0 मंत्री ने सभी को स्वच्छता षपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि मा0 श्री उपेन्द्र तिवारी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पंचायतीराज खेल एवं युवा कल्याण ने अपने उद्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्य के नेतृत्त में महात्मा गांधी के स्वच्छता एवं ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में देश में सबसे अधिक व्यक्तिगत षौचालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है। वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में स्वच्छता मानक के आकड़ों में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री रामचन्द्र यादव, विधायक रूदौली, मा0 श्री गोरखनाथ बाबा, विधायक मिल्कीपुर, मा0 वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक सदर, मा0 श्रीमती शोभा सिंह चैहान, विधायक, बीकापुर, भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सत्ताधारी पार्टी के अन्य सदस्यगण/पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव ने प्रस्तुत किया तथा इस कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पंचायत श्री आर. एस.चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री शीतला प्रसाद सिंह, प्रदेश समन्वयक कर्नल बीके सिंह, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक विकास सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विद्यालय के छात्र तथा खेलप्रेमी एवं अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, श्री दीपक सेन, जिला कन्सल्टेंट, जिला परियोजना प्रबंधक उपेन्द्र तिवारी, श्री राकेश सिंह, जिला कन्सल्टेंट, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खंड प्रेरक, समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं समस्त पंचायत सहायक आदि उपस्थित थे।
------------------------------------
अयोध्या 30 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः-अयोध्या के दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम में प्रज्जवलन के लिए राष्ट्रीय गौधन महासंघ नई दिल्ली द्वारा निर्मित गौमय दीपों को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज सुबह लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए भेजा गया, जिसको जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के निर्देशों पर मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने प्राप्त किया। मेलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि अयोध्या दीपोत्सव 2021 के लिए 11 हजार गौमय दीपों को दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्जवलित करने के लिए आये है। उन्होंने बताया कि इन गौमय दीयों को बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। ये दीप गौ के गोबर से बनाये गये है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आनन्द शाह सहित पर्यटन विभाग के अम्बरीश यादव, स्टेनो कौशल कुमार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
---------------------------------------
अयोध्या 30 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः-उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक द्वारा आज दीपोत्सव के लिए शिशिर सिंह द्वारा दीपोत्सव के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी किया गया है। इसके क्रम में दीपोत्सव मुख्य कार्यक्रम 3 नवम्बर 2021 को आयोजित होगा। इसमें कोविड-19 के संक्रमण के सुरक्षा हेतु कोविड प्रोटोकाल मानना आवश्यक होगा, जिसमें मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि सम्मिलित है। सूचना निदेशक ने यह भी कहा कि मीडिया की कवरेज की व्यवस्था हेतु अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है जो 1 नवम्बर से शुरू हो जायेगा। यहां पर सूचना प्रेषण के लिए कम्प्यूटर इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के कवरेज के लिए अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय मीडिया के कवरेज हेतु जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, जिसमें एक व्यक्ति एक ही स्थान पर कवरेज कर सकेगा। जैसे रामकथा पार्क या राम की पैड़ी। दीपोत्सव में पत्रकारों को सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस मान्यता कार्ड उसके साथ परिचय पत्र जिसमें आधार या वोटर कार्ड के साथ अपने संस्थान का परिचय पत्र लाना होगा। सभी कार्यक्रमों स्थलों पर मा0 मुख्यमंत्री के आगमन के समय एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा तथा कवरेज हेतु सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बैग लाना प्रतिबंधित किया गया है। इसको ध्यान में रखा जायेगा। समय-समय पर लखनऊ के अयोध्या के सूचना गु्रप द्वारा मीडिया को सूचनाएं व फोटोग्राफ उपलब्ध करायी जायेगी। सभी कार्यक्रमों को लाइव कवरेज के लिए डीडी यूपी, डीडी नेशनल, यू-टूब लिंक एनआईसी से फीड प्राप्त करेंगे तथा आइडियल कम्नीकेशन द्वारा कार्यक्रम की सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। पूर्व व्यवस्था की भांति ओबी बैन की पार्किंग चैधरी चरण सिंह घाट नहर बंधा के पीछे की जायेगी। उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637, 9453005405), नगर मजिस्टेªट श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह (9454416111), रेजीडेन्ट मजिस्टेªट श्री विपिन कुमार सिंह (9454416112), अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल (9454416100), अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह (9454401048), क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री राजेश कुमार (9454401394), प्रभारी निरीक्षक अयोध्या श्री अशोक कुमार सिंह (9454403296), अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी/वरिष्ठ लेखाकार श्री अवधेश कुमार जायसवाल (9450333825) आदि के साथ समन्वय से निर्धारित स्थलों पर कवरेज करेंगे तथा मीडिया को सहयोग प्रदान करते हुये व्यवस्था करायेंगे तथा ओबी बैन कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर अपने स्थानों पर स्थान बना लें तथा मीडिया कर्मियों की गाड़ी आदि के पार्किंग की कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रामकथा संग्रहालय के पास स्थित खाली स्थानों पर या रामघाट के पास कर सकते है। आरती स्थल पर 5-6 नावों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है, जिसमें एक बार में 4 मीडिया कर्मी ही बैठ सकेंगे अन्य समय पर जो निर्देश होंगे वे आपको जारी कराये जायेंगे तथा अयोध्या की वीआईपी को देखते हुये सीमित मात्रा में स्थिति का आकलन कर पास जारी किये जायेंगे। सभी से सूचना निदेशक ने सहयोग की अपील की है तथा स्थानीय जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय के साथ अयोध्या के संवेदन सुरक्षा को देखते हुये अयोध्या की परम्परा के अनुसार सहयोग करने का अपील भी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know