महोबा । जिला सेवा योजन सभागार, महोबा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समर्थित वास्तविक समय आधारित निगरानी आई0सी0टी0-आर0टी0एम0 प्रणाली के अन्तर्गत जिले की 274 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जिसमें 220 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बाल विकास परियोजना-कबरई व
54 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बाल विकास परियोजना-महोबा शहर की उपस्थिति थी, को विभाग द्वारा जनपद को उपलब्ध कराये गये स्मार्टफोन का वितरण विधायक, सदर महोबा राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महोबा जे पी अनुरागी व मुख्य विकास अधिकारी, महोबा डॉ0 हरिचरन सिंह द्वारा किया गया।
इन वितरित स्मार्टफोन में पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड है, जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों, 03 से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती/धात्री माताओं व अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के 0-5 वर्ष के बच्चों तथा 11 से 14 वर्ष की किशोरी बालिकाओं की फीडिंग व ट्रेकिंग की जानी है।
विधायक, महोबा सदर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन में डाउनलोड पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चों की पोषण श्रेणी में सुधार में सहायता मिलने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी केशरी नन्दन तिवारी व जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन नायक उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know