कोई प्लेट पर लिखे नंबर पर स्क्रैच मार रहा, तो कोई कालिख लगाकर चल रहा है। कई वाहन चालक डिजाइनर नंबर प्लेट से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यातायात पुलिस को भी इन पर कार्रवाई करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
नंबर प्लेटों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस अभियान चलाती है, लेकिन समय के साथ-साथ सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों ने चालान से बचने के लिए पैंतरा बदल लिया है। जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक नंबर प्लेटों से छेड़छाड़ करने वाले 23,133 वाहन चालकों का चालान किया गया। साथ ही कुल 69 लाख 27 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया।जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक 5,778 लोगों पर कार्रवाई हुई। इनसे 77 लाख रुपये वसूल किए गए। एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी ने कहा कि  नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वाहनों के नंबर प्लेट से खिलवाड़ करने वालों का चालान काटा जा  रहा है। साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने