गोंडा जिला के मुझे ना ब्लॉक के अंतर्गत संचालित चार समूह को अगरबत्ती धूप बत्ती के हेतू नामांकन करने के लिए मु जे हना ब्लॉक के सरजू सभागार मैं इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोंडा के एम सिद्दीकी ने समूह के महिलाओं का किया बैठक जिस में संचालित समूह
बंदना आजीविका स्वयं सहायता समूह बिलहरी
प्रिया आजीविका स्वयं सहायता समूह पूरे नेवल पहाड़वा
नीलम महिला स्वयं सहायता समूह धानेपुर
स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोंडा के श्री सिद्दीकी ने बैठक करके सभी महिलाओं का नामांकन किया और अगरबत्ती धूप बत्ती का प्रशिक्षण देने का चर्चा किया श्री सिद्दीकी ने कहा है कि 1 हफ्ते के अंदर महिलाओं की पूरी व्यवस्था देते हुए हम प्रशिक्षण कराएंगे और मार्केटिंग करने का रास्ता निश्चित करेंगे
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know