*अयोध्या 30 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः*-मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल ने दीपोत्सव से जुड़े मुख्य विभाग, नगर निगम, पर्यटन, विकास प्राधिकरण, सिंचाई बाढ़ खण्ड, विद्युत, सूचना, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, राजकीय निर्माण निगम, लोहिया विवि, पंचायत, इवेंट मैनेजर्स, टेंट आदि विभाग के अधिकारियों एवं सहायकों को निर्देश दिया है कि दीपोत्सव से सम्बंधित विगत बैठक की गयी है, जिसमें सभी विभागों को 31 अक्टूबर 2021 को सभी कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। इन कार्यो को पूरा कर लिया जाय। आयुक्त ने निर्देश दिया कि 1 नवम्बर एवं 2 नवम्बर 2021 को लेजर लाइट शो आदि की टेस्टिंग/रिहर्सल कराया जाय तथा 3 नवम्बर 2021 को मुख्य कार्यक्रम है यदि लेजर लाइट शो आम जनमानस नही देख पाता है तो उसके लिए 4 नवम्बर 2021 को इसी समय इसका पुनः शो किया जाय। झांकियां और शोभायात्रा, ट्रक ट्राली आदि की व्यवस्थायें समय से सूचना, संस्कृति एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर लें, जिससे झांकियों का प्रत्येक दशा में 2 नवम्बर 2021 को 10 बजे से रिहर्सल शुरू हो जाय, क्योंकि उस दिन धनतेरस का त्यौहार है भीड़भाड़ न हो जिससे दो घंटे के अंदर पुनः वापसी हो जाये तथा अगले दिन मुख्य कार्यक्रम 3 नवम्बर के दिन मुख्य अतिथि द्वारा इन 11 झांकियों का शुभारम्भ किया जाय। इन झांकियों के 300-400 कलाकार होते है उन्हें भी सुरक्षात्मक दृष्टि से उचित सुरक्षा प्रदान किया जाय। इसके अलावा 2 पर्यटन विभाग की झांकियां आ रही है उसको भी समय से शुरू किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर साढ़े लाख दीप जलाने का लक्ष्य है जिसमें लोहिया विवि को समय से सहयोग किया जाय तथा सभी को मानक के अनुसार पास आदि जारी कर दिया जाय। दीपोत्सव बहुत कम दिन रह गया है तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन की संभावना है इसलिए शहर में फागिंग, साफ सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से किया जाय तथा दीपोत्सव के समाप्ति के बाद 3/4 की रात्रि को घाटों को राम की पैड़ी को दियो आदि से सफाई भी कर ली जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि उदया चैराहे से नयाघाट के तरफ के तथा साकेत विद्यालय होते हुये मार्गो पर जो बिजली के तार, केबिल के तार लटके हुये उसको कम से कम 14 से 16 फिट की उंचाई तक कर दिया जाय तथा आसपास के ट्रांसफार्मरों को भी आवश्यक विद्युंत तारों को कवर किया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि मीडिया की विगत वर्ष की भांति ओबी बैन चैधरी चरण सिंह किसान घाट पर स्थापित होती है वहां पर भी समय से एक दिन पूर्व ओबी बैन लगा लिया जाय। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि सुरक्षा के मानको को ध्यान में रखते हुये आवश्यक कार्यवाही किया जाय। मण्डलायुक्त ने अगले चरण में पब्लिक एडेªस सिस्टम को बेहतर ढंग से सीसीटीवी कैमरो के स्थायी व्यवस्था हेतु और एलाउंसमेंट सिस्टम को बेहतर ढंग से बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय।
-------------------------------------
अयोध्या 30 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री नीतीश कुमार ने पांचवे दीपोत्सव कार्यक्रम एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किए जाने के स्टीकर दीपोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का लिया जायजा तथा सभी संबंधित विभागों व कारदायी संस्थाओं के अधिकारियों को 31 अक्टूबर 20 तक प्रत्येक दशा में समस्त कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी ने दीपोत्सव को सकुशल आयोजन के दृष्टिगत सरयू होटल के पास स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा बैरिकेडिंग के कार्य में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए तदोपरांत जिला अधिकारी द्वारा दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का निरीक्षण किया तथा मंचवा आगंतुकों के बैठने व मीडिया के लिए मीडिया सेंटर को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रत्येक दशा में 1 नवम्बर 2021 तक तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सूचना निदेशक द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है तथा उसका भी पालन किया जाय एवं मीडिया कवरेज के लिए इंटरनेट व्यवस्था एवं कम्प्यूटर व्यवस्था, स्टेशनरी की व्यवस्था की जाय। बाहर से मीडिया कर्मी आते है तो उनके लिए खानपान की व्यवस्था की जाय तथा जो भी व्यक्ति रामकथा पार्क या राम की पैड़ी पर कवरेज करता है वह अपने कार्यक्रम के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के एक घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा मजिस्टेªटो को तैनाती का आदेश जारी किया गया है तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को भी तैनात करने के आदेश जारी किये गये है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आगन्तुकों के निमंत्रण कार्ड समय से दे दिये जाय तथा उनको लाने की व्यवस्था सम्बंधित अधिकारी जिनकी डियुटी लगायी गयी है वह समय से पूरा करें। जिलाधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित मेला कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सरजू आरती स्थल व राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथियों पूज्य संतों महिलाओं व अन्य आगंतुकों के बैठने हेतु मंच की व्यवस्थाओं तथा दीयों को जलाने हेतु की जा रही तैयारियों लाइटिंग व अन्य सजावट के कार्यों का जायजा लिया तथा सभी कार्यों तैयारियों को 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार सिंह सहित अन्य नगर निगम सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know