अम्बेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट राजेसुल्तानपुर क्षेत्र मे ईद-ए-मिला उन नबी का त्यौहार क्षेत्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोग मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर उनकी याद में जुलूस निकालकर जगह-जगह आयोजन किए ।कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद साहब का पूरा नाम पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहुअलैही वसल्लम था मां का नाम अमीना बीबी और पिता का नाम अब्दुलाह था। मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को अल्लाह ने सबसे पहले पवित्र कुरान अता की थी फिर पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। हजरत मोहम्मद साहब का कहना था कि सबसे नेक इंसान वही है जिसमें मानवता होती है।ईद मिलाद उन-नबीपैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलाद उन-नबी का के रूप में मनाया जाता है।ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर रातभर प्रार्थनाएं होती हैं और जगह-जगह जुलूस निकाले जाते हैं।इस्लाम को मानने वाले इस दिन हजरत मोहम्मद के पवित्र वचनों को पढ़ते हैं घरों में व मस्जिदों में कुरान पढ़ी जाती है और गरीबों में दान दिया जाता है। इस्लामिक धर्म के अनुसार मान्यता है कि ईद मिलाद उन-नबी के दिन दान और जकात जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से अल्लाह खुश होते हैं। जनता ,नेता व भी रहे बिना मास्क के जुलूस में शामिल । राजेसुल्तानपुर में निकले जुलूस के मौके पर बसपा पूर्व जिला पंचायत सदस्य व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मंजू देवी पत्नी मनोज जयसवाल थाना राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मय फोर्स उपनिरीक्षक कृपा शंकरयादव कांस्टेबल राकेश रंजय मनोज यादव सिंह महिला कांस्टेबल सहित चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद शाहिद अंसारी सपा नेता नसीम बिनोद प्रजापति आकाश प्रजापति विवेक सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे है।
नेता और जनता को मास्क की जरूरत हुई खत्म ?
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know