मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता साक्षरता कमेटी की बैठक
लखनऊः दिनांक: 13 अक्टूबर, 2021
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार में मतदाता साक्षरता कमेटी की बैठक की गई।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण-2022 का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार 01 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। इस मध्य चार विशेष अभियान दिनांक 07, 13, 21 तथा 28 नवंबर, 2021 को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्ह मतदाताओं का शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे। प्रदेश में मतदाता सूची में पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं को प्रतिशत काफी कम है, इसे बढ़ाने पर विशेष बल दिए जाने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए। प्रदेश के समस्त जनपदों में मतदाता साक्षरता क्लब तथा चुनावी पाठशाला का गठन कर दिया गया है, इनको अधिक से अधिक सक्रिय कर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उच्च/माध्यमिक शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 ब्रह्म राम देव तिवारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष शुक्ला, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमरीश कुमार श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्री रमेश चंद्र राय, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार पांडे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र: सुनील कुमार कनौजिया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know