आज दिनांक 20.10.2021 को पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री के0 सत्यनारायाणा द्वारा जनपद बांदा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में दर्ज मु0अ0सं0 671/2021 धारा 302/201/404,
मृतक अमन त्रिपाठी हत्याकांड मामले में, जनपद बांदा पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर और थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, स्वाट टीम
प्रभारी के साथ मीटिंग की गई।
आईजी महोदय द्वारा मृतक अमन त्रिपाठी के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किए जाने के निर्देश दिए गए है। घटनास्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कर साक्ष्य संकलित कर विवेचना में सम्मिलित किए जाएं।
उक्त प्रकरण में नामजद/संदिग्ध अभियुक्तों की फोन कॉल डिटेल में प्राप्त नंबरों की गहनता से जांच की जाए।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ से वार्ता कर घटना से जुड़े समस्त तथ्यों के सम्बन्ध में वैज्ञानिक राय प्राप्त कर विवेचना में शामिल करे।
घटना किन कारणों से की जा सकती इन सभी बिंदुओं की गंभीरता से जानकारी की जाए।
घटित घटना के सम्बन्ध में समस्त परिस्थियों का आकलन कर स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष रूप से विवेचना करते हुए घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर विवेचना का सफल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।
महोदय द्वारा अमन त्रिपाठी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवम् उक्त मामले से जुड़े अन्य अभिलेखों को चेक किया गया ।
उक्त प्रकरण में कार्यवाही अब श्रीमान आईजी महोदय की निर्देशन में की जायेगी जिसकी रिपोर्ट महोदय को प्रतिदिन अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा के द्वारा पेश की जायेगी।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता )
, मो.📞..96285 11315
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know