औरैया // जनपद के कई तहसील क्षेत्रों की साधन सहकारी समितियों पर खाद न होने से किसान परेशान हैं वहीं इन दिनों खेतों में आलू, लहसुन, सरसों की बुवाई चल रही है खाद की कमी के चलते किसान मजबूरी में महंगे दामों पर निजी दुकानदारों से खाद लेने पर मजबूर हैं, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है किसानों नें प्रशासन से जल्द खाद मुहैया कराए जाने की अपील की है एरवाकटरा व बिधूना और अछल्दा ब्लाक, समायान, एरवाटीकुर, उमैरन, भटौली, कुदरकोट, ताजपुर, बराहार, रूपपुर सहार, रूरूकंला, रूरूखुर्द, कैथावा के अलावा याकूबपूर, बेला सहित लगभग सभी समितियों पर डीएपी व यूरिया उपलब्ध नहीं हैं जो खाद है वह सचिवों द्वारा बिचैलियों को दे दी जाती है जिससे समितियों पर पहुंचने वाले किसान मायूस होकर लौट रहे है इधर कुछ किसान फसलें प्रभावित होती देख महंगे दामों पर बाहर से खाद खरीद कर बुवाई कर रहे हैं विभागीय अफसरों का कहना है कि जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा किसान अपने खेतों में आलू एवं सरसों की बुवाई आदि जल्द करना है इसके बावजूद भी तहसील की किसी भी समिति में खाद उपलब्ध नहीं है ऐसे में प्रशासन समितियों पर जल्द खाद मंगवाने के कि कोशिस में लगा हुआ है सहकारी समिति में खाद न होने से अधिक दामों पर खाद खरीदने के लिए किसान मजबूर है बिना लाइसेंस के चल रही जिले में हजारों दुकानों द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है किसानों का कहना है ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो किसानो को लूट रहे हैं समितियों पर खाद न मिलने से किसानों के बड़ा संकट है बोई जाने वाली फसल किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो इसलिए मजबूरी में महंगे दामों में किसान खाद खरीद रहे है कई किसानो को DAP, MOP एवं जिंक नकली भी उपलब्ध करा दी जाती है जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ता है किसानों का जिला प्रशासन से कहना है खाद जल्दी उपलब्ध कराए एवं महँगे और नकली खाद बेचने वालों पर कार्रवाई की माँग की है।
औरैया :- सहकारी समितियों पर खाद न होने से किसान परेशान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know