आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस लाइन में चला सफाई अभियान
नेहरु युवा केंद्र द्वारा पुलिस विभाग के साथ किया गया क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। “आजादी के अमृत महोत्सव” समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय के कुशल नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय,फायर स्टेशन,समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं समस्त थानों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरु युवा के न्द्र व पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर क्लीन इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय के निर्देशन मे पुलिस लाइन की सफाई की गयी एवं प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य किया गया। जिसमे सी.ओ .सिटी, पुलिस लाइन निरीक्षक आदि ने भी भाग लिया l
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सम्पूर्ण जनपद मे 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि विभिन्न विभागों के समन्वय के माध्यम से देशभर के 744 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश मे मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे की सफाई को लेकर जागरूकता पैदा करना, लोगों को संगठित करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। जनपद में जनभागीदारी से 11000 किलो का कचरा मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जाएगा । अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम मे अपना निरंतर योगदान देने के लिए सभी को निर्देश दिए गए साथ ही स्वच्छता के प्रति शपथ एवं पोस्टर विमोचन करके जनभागीदारी के लिए आह्वान किया l स्वच्छता कार्यक्रम मे पुलिस विभाग के कर्मचारी सहित नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सीमा राजभर, गोमती प्रजापति, नितिन, कपिल, फूलचंद, दीपराज, विकास आदि उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know