गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। ग्रामीणांचल के खिलाड़ियों को नौ दिनों में अपनी प्रतिभा का दम दिखाने के लिए ब्लाक एवं जिलास्तर पर मंच मिलेगा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगी। इसमें सभी आयुवर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। गांवों में गठित युवक व महिला मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी ग्राम पंचायत को सम्मिलित कराने के लिए कहा गया है। जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतियोगिता संपन्न होगी।
खेल प्रतियोगिताएं: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में 100, 200, 800, 1500 और तीन हजार मीटर लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कथ्रो, शाटपुट थ्रो का आयोजन होगा। वालीबाल, भारोत्तोलन, कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ब्लाक स्तर से चयनित खिलाड़ियों को जिलास्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
आयोजन की तिथि व स्थान : ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का पहला आयोजन सात अक्टूबर को अकबरपुर ब्लाक के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौहन्ना में किया जाएगा। रामनगर ब्लाक की प्रतियोगिता आठ अक्टूबर को ग्रामीण स्टेडियम आलापुर में होगी। 11 अक्टूबर को बसखारी ब्लाक के रांगेय राघव इंटर कालेज हंसवर एवं कटेहरी ब्लाक के रामदेव जनता इंटर कालेज में आयोजन होगा। 12 अक्टूबर को जलालपुर ब्लाक के इंटर कालेज और भियांव ब्लाक के रामहित भोरईराम इंटर कालेज, जहांगीरगंज में 13 अक्टूबर को चंडीप्रसाद मिश्र अक्षयचंद्र राष्ट्रीय इंटर कालेज तेंदुआईकला, टांडा ब्लाक में 16 अक्टूबर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद, भीटी ब्लाक में 18 अक्टूबर को गौतमबुद्ध इंटर कालेज चाचिकपुर में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता होगी। यहां से चयनित खिलाड़ी 21 व 22 अक्टूबर को बीएन इंटर कालेज अकबरपुर में जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know