*लगातार चल रही श्री मद भागवत कथा रेहुवा मंसूर*
बहराइच जिले के महसी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहुवा मंसूर मैं स्थित भांगड नाथ मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। तीसरे दिन कथा व्यास पंडित श्री गिरजा शंकर पाण्डेय जी महाराज ने मां भगवती के नौ रूपों का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं का कथा का श्रवण कराया। ग्राम देवता मंदिर में चल रही कथा के तीसरे दिन की शुरुआत कथा व्यास ने मां भगवती के भजन से की। उनके मुख से मां को समर्पित भजन से मौजूद श्रद्धालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद कथा व्यास ने मां भगवती के नौ रूपों का वर्णन करते हुए कहा कि मां भगवती का पहला रूप शैलपुत्री दूसरा मां ब्रह्मचारिणी, तृतीय मां चंद्रघंटा, चतुर्थ मां कूष्मांडा, पंचम स्कंदमाता, छष्ट मां कातयायनी, सप्तम मां कालरात्रि, अष्टम महा गौरी व नवम सिद्धीदात्री है। इस दौरान कथा प्रांगण में भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know