, पशु दिवस (World Animal Day) यानी कि वर्ल्ड एनिमल डे मनाया जाता है. वर्ल्ड एनिमल डे (Animal Day) का मूल उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधों को मजबूत करना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 4 को असीसी के सेंट फ्रांसिस के सम्मान में चुना गया है. जो जानवरों के लिए पशु प्रेमी और संरक्षक संत थे. पशु अधिकार संगठनों, व्यक्तियों और सामुदायिक समूहों ने इस दिन पर दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया हैं और अब भी किये जा रहे हैं. इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है. अंतरराष्ट्रीय पशु दिवस (Animal Day 2021) के अवसर पर जनता को एक चर्चा में शामिल करना और जानवरों के प्रति क्रूरता, पशु अधिकारों के उल्लंघन आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है.
हिंदी संवाद न्यूज पोर्टल परिवार की ओर से सभी देश वाशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं पशुओं पर दाया करें
अनिल कुमार कनौजिया
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know