औरैया // ADM एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट कर त्रुटिहीन बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान एक नवंबर से शुरू होगा पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे इसी क्रम में 7 नवंबर को पहला विशेष अभियान होगा इसके बाद 13, 21 और 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा विशेष अभियान के दिन अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने एवं संशोधन करवाने का मौका सभी नागरिको को मिलेगा बीएलओ और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी कर्मचारी मतदान केंद्रों पर ही मौजूद रहेंगे उन्होने निर्देश दिया कि पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथो पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी समय रहते पूरे करने है उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आम नागरिको के लिए वोटर हेल्प लाइन एवं BLO के लिए गरुड़ एप लांच किया है इसके तहत बीएलओ अपने स्मार्ट मोबाइल में इस साफ्टवेयर को अपलोड कर घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, संशोधन, विलोपन का कार्य करेंगे जिनके पहचान पत्र नहीं आए है या संशोधन होकर नए जारी नहीं हुए है उनका भी सत्यापन होकर नए कार्ड जारी होंगे इससे मतदाताओं को जहां सहूलियत होगी, वहीं पारदर्शिता व समय की भी बचत होगी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये भी की बताया सभी प्रकार के आवेदन www.nsvp.in एवं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आनलाइन किया जा सकता है। कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आनलाइन आवेदन दे सकते हैं मतदाता अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रकार से अपना आवेदन दे सकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know