बलरामपुर/आज लव्या इंटरनेशनल होटल ( निकट भगौतीगंज ) में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 21 दिवसीय एस0बी0ए0 (स्किल बर्थ अटेंडेंट ) प्रशिक्षण की शुरुवात डा0 बी0पी0 सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) के द्वारा किया गया ।
इस दौरान डा0 विनीता राय सी0एम0एस0 महिला अस्पताल , शिवेंद्र मणि त्रिपाठी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन0एच0एम0 , विनोद कुमार त्रिपाठी , जिला परामर्शदाता (मातृ स्वास्थ्य) , सुश्री प्रेरणा नर्स मेंटर ( TSU) एवं राजकुमार लेखा लिपिक भी मौजूद रहे । जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा जानकारी दी गयी कि विभिन्न इकाइयों से कुल 32 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उक्त प्रशिक्षण में 4 आयुष एम0ओ0 2 स्टाफ नर्स एवं 26 ए0एन0एम0 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 32 लोगो को 5 दिवसीय प्रशिक्षण एक साथ दिया जाएगा तत्पश्चात 16 दिवसीय प्रशिक्षण 4 -4 लोगो के साथ जिला महिला चिकित्सालय में किया जाएगा ।
डा0 बी0पी0 सिंह द्वारा बताया गया कि सभी लोग प्रशिक्षण उपरांत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करे । जिससे जनपद को संस्थागत प्रसव में राज्य में अच्छी रैंकिंग प्राप्त की जा सके । शिवेंद्र मणि जिला कार्यकम प्रबंधक द्वारा एस0बी0ए0 प्रशिक्षण के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know