अंबेडकरनगर
जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम आदमी पार्टी के अकबरपुर विधानसभा के प्रत्याशी मूलचंद जायसवाल ने कसा तंज। विधानसभा चुनाव को देखते भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में दौरा करना प्रारंभ कर दी और जनता से लुभावने वादे भी देना शुरू कर दी ।मूलचंद जायसवाल ने वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सात नए मंत्री शामिल हुए। इनमें जितिन प्रसाद को कैबिनेट जबकि अन्य को राज्य मंत्री बनाया गया है। विधानसभा चुनाव से मात्र पांच महीने पहले किए गए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी ने सभी जातियों का पूरा ध्यान रखा। विपक्ष ने योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से की गई सत्तारूढ़ पार्टी की यह कवायद उसके किसी काम नहीं आएगी। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद वर्मा ने कहा कि चार महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में झटका लगने के बाद बीजेपी को समझ आ गया है कि वह जनता से कितनी दूर हो गई है। हताशा में वह जातिगत समीकरण साध कर इस दूरी को पाटने की कोशिश कर रही है। मगर इससे उसका कोई भला नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में दलितों और पिछड़ों के साथ जमकर अन्याय किया। जब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में महज ढाई-तीन महीने रह गए हैं, तब बीजेपी मुखौटे मंत्रियों के जरिए अपनी नैया पार लगाने की जुगत भिड़ा रही है। इतने कम समय में यह मंत्री क्या काम करेंगे। इन्हें तो अपने विभाग का बजट भी नहीं मिल पाएगा।
चुनाव के समय बीजेपी लाती है लॉलीपॉप
विधानसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अकबरपुर मूलचंद जायसवाल ने कहा कि यह 'चुनावी मंत्रिमंडल विस्तार' जनता के हित में काम करने के लिए नहीं बल्कि बीजेपी द्वारा अपना चुनावी हित साधने के लिए किया गया है मगर जनता सत्तारूढ़ पार्टी की नीति और नियत से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में जब चुनाव का समय आता है तो बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार रूपी लॉलीपॉप लाती है और जातियों का समीकरण बैठा कर चुनाव जीतने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने में महज तीन महीने बाकी हैं, ऐसे में सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उसके नवनियुक्त मंत्री कब और क्या काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी से मूलचंद जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सरकार का बहुप्रतीक्षित संविदा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। तीन महीने के लिए संविदा पर रखे गए मंत्रियों के बारे में चर्चा है कि दिसंबर में जब आचार संहिता लागू हो जाएगी, तब यह मंत्री क्या करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को आखिर दलित और पिछड़े लोग संविदा पर ही क्यों मिलते हैं।’
प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने में महज तीन महीने बाकी हैं, ऐसे में सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उसके नवनियुक्त मंत्री कब और क्या काम करेंगे_मूलचंद जयसवाल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know