बांदा का नाम महर्षि बामदेव  को लेकर एक्शन फोरम की बैठक संपन्न
बांदा आज जनपद बांदा का नाम महर्षि बामदेव हो को लेकर एक्शन फोरम कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बाम्बेश्वर मंदिर के महंत प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने की व संचालन मुकेश गुप्ता ने।
बैठक प्रारंभ करने से पहले कमेटी के संरक्षक आत्माराम त्रिपाठी, संयोजक अनूप सक्शेना संचालन कर्ता मुकेश गुप्ता ने बाम्बेश्वर भगवान एवं महर्षि वामदेव की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की व मिशन की कामयाबी का आर्शिवाद मांगा इसके बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
बैठक में नरेश सोनी ने प्रस्ताव रखा कि पहले जिला अधिकारी बांदा एवं मंडलायुक्त के माध्यम से ज्ञापन देकर अपनी बात सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए ।
वहीं मुकेश गुप्ता ने कहा कि नाम ही हमारी पहचान है बामदेव फिर बाम्दा अब बांदा यह अंग्रेजों की देन है इस नाम में दासता की बूं आ रही है बाहर बांदा का नाम बताने पर लोग बांद्रा समझते हैं चित्रकूट धाम के नाम से जानते हैं ये फिर दस्यु सम्राट ददुआ ठोकिया के नाम से बांदा जनपद की पहचान होती है।
अशोक अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुद्दे को सड़क पर उतरना होगा जितना शरल आप सब समझ रहे हैं उतनी सरल लड़ाई नहीं है। मंयक शुक्ला ने कहा कि सड़क में उतरने से पहले जनसमर्थन जरूरी है उसके लिए सभी सदस्य साथी अपने अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान छेड़ते हुए जनजागृति पैदा करें दीनदयाल कवि ने कहा कि हर बड़े अभियान की शुरुआत के लिए एक ही ब्यक्ति आगे बढ़ता है फिर कारवां अपने आप बढ़ता चला जाता है इसके लिए इरादे मजबूत होना चाहिए
आत्माराम त्रिपाठी ने  बैठक में भाग ले रहे सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए सभी साथियों से प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात की मिशन में सभी जनसमुदाय की भागीदारी कैसे हो इसपर बिचार करने की बात कही।
मंदिर महंत के प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आशिर्वाद देते हुए कहा कि आप सबने कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि बामदेव के स्थान से की है महर्षि बामदेव के साथ बाम्बेश्वर भगवान की कृपा रूपी आशीर्वाद आप सबके साथ है आप सब संघर्ष करें सफलता अवश्य मिलेगी इसी के साथ बैठक सम्पन्न हुई व अध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा की। बैठक में संरक्षक प्रमोद दीक्षित मलय कवि युवा अभियान प्रभारी हिम शुक्ला मोनू अतुल दीक्षित व शिक्षक नरेंद्र सोनी आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
          रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता  )
  ,          मो.📞..96285 11315

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने