*अयोध्या।*
*रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय का बयान।*
15 नवम्बर के बाद विंध्यवासिनी धाम मिर्जापुर के पत्थरों से शुरू होगा प्लिंथ निर्माण का कार्य।मार्च 2022 में दिखने लगेगा राममंदिर का प्लिंथ।राममंदिर निर्माण कार्य तेजगति से चल रहा,डेढ़ मीटर मोटीराफ्ट निर्माणका कार्य। 15 नवम्बर तक हो जाएगा पूरा।17 ब्लाक भरनेका काम होगा पूरा।रात्रि में कम तापमान में राफ्ट निर्माण का हो रहा काम,दिन में रहता है बन्द। 15 नवम्बर के बाद फर्स को उचा कर प्लिंथ का निर्माण होगा शुरू।अबतक नीव भराई का काम हुआ पूरा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know