अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे कुम्हारों के घर बने मिट्टी के दिए से अपने घर को जगमगाए ताकि उनके घर में भी दीपावली मनाई जा ।सके आज बदलते दौर में लोग चाइनीस झालर बल्ब दिए अपने घरों में इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से कुम्हारों का वजूद संकट में आ गया है ।दीपावली पर विदेशी उत्पादों को यानी चाइनीस के बने दिए झालर बल से अपने घरों को ना सजाएं बल्कि अपने हिंदुस्तान में बनी मिट्टी के दिए से अपने घरों को रोशन करें जो कभी दूसरे के घर को रोशन करने वाले कुम्हार जाति के लोग आज खुद अंधेरे में रह रहे हैं। चाइना के बने रंग-बिरंगे बल्ब आज मिट्टी के बने दिए का वजूद खत्म करने पर लगे हुए ।आज हमें और आपको चाइना उत्पादों का बहिष्कार करके अपने देश भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। इसलिए हम अपने घरों को दीपावली के दिन मिट्टी के बने ।दिए से सजाएं एवं स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बना कर मजबूत कर उनका हौसला अफजाई करें उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या मंडल के उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनवर ने कही जहांगीरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष होने के नाते अपने व्यापारियों से भी यह अनुरोध किए। चाइनीस झालर रंगीले बल्बों दीयों को हमारे दुकानदार भाई ना बेचें नाही हमारे व्यापारी बंधु अपने घरों में दीपावली के दिन चाइनीस सामानों से अपने घरों को भी ना सजाएं।
मिट्टी के बने दिए खरीदे, कुम्हार के घर भी होगी दिवाली
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know