उतरौला (बलरामपुर) राजकीय कृषि बीज गोदाम पर आयोजित किसान समाधान अभियान के तहत तीन दिवसीय शिविर कैंप का समापन हुआ।
  शिविर  में किसानों के अवशेष लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया गया । राजकीय बीज गोदाम प्रभारी  डॉ जुगुल किशोर ने बताया कि जिन किसानों के आधार कार्ड गलत अथवा कार्ड के अनुसार नाम सही ना होने के कारण से प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे किसान अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर आकर अपने आधार कार्ड तथा बैंक खाते का विवरण के साथ पहुंचकर डाटा ठीक करा लें। उन्होंने बताया कि तभी किसान  सम्मान निधि का लाभ पा सकते हैं समापन के दौरान राजकीय गोदाम प्रभारी ने बताया कि गोदाम पर सरसों चना मसूर  व जिप्सम खाद उपलब्ध है जिसमें चना मटर मसूर में  50% सब्सिडी  व  जिप्सम खाद में 75% सब्सिडी छूट दी जा रही है । जो भी किसान बुवाई के लिए सरसो चना मसूर जिप्सम खाद  लेना चाहते हैं वह राजकीय कृषि गोदाम  पर जाकर ले सकते हैं।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने