अयोध्या... 

दशहरा के पर्व पर पहलवानों ने दिखाया दमखम.. 

दशहरा पर्व पर पूराबाजार ब्लॉक की सरायरासी ग्रामसभा में आयोजित दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया | इस दंगल मेंं खेल  प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। नामी गिरामी पहलवान जब अखाड़े की मिट्टी को सिर पर लगाने के बाद हाथों में रगड़ते हुए उतरे तो खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। कुश्ती के इस दंगल में मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संघर्ष से ही मुकाम तय होता है। देश में कुश्ती का भविष्य बहुत अच्छा है। कुश्ती में भारत दिन-ब-दिन आगे बढ़ रहा है। सांसद ने सरायरासी में हुए इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि जिला अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कुश्ती को देश का प्राचीन खेल बताया तो विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने पहलवानों के दांव और उनके जोश की सराहना की। सीआरपीएफ के कमांडेंट छोटेलाल ने सभी पहलवानों को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। इसके आयोजक प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला ने सभी अतिथियों व पहलवानों का स्वागत किया। दंगल का कार्यक्रम सुबह से देर रात्रि तक चली प्रतियोगिता में छोटे-बड़े मिला कर लगभग 120 मुकाबले हुए। अधिकतर मुकाबले बराबरी पर छूटे। लल्ला सिंह ने बताया कि तीन प्रमुख कुश्तियों में कांटे का मुकाबला हुआ। जौनपुर के निगम पहलवान और गोरखपुर के भगत पहलवान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में निगम पहलवान ने भगत पहलवान को परास्त कर 20 हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। दूसरा प्रमुख मुकाबला पंजाब के मुन्ना पहलवान और वाराणसी के सुनील पहलवान के बीच हुआ। पहलवानों ने दांव पर दांव चले। आखिरकार मुन्ना पहलवान ने सुनील को चित कर 15 हजार रुपये का दूसरा पुरस्कार अपने नाम कर लिया। तीसरी प्रमुख कुश्ती कानपुर के अभिनायक पहलवान और दिल्ली के जीशान पहलवान के बीच हुई जिसमें बराबर की टक्कर के बीच अभिनायक ने जीशान को जबर्दस्त पटकनी दी और 10 हजार का पुरस्कार जीत लिया। दशहरा के इस पर्व पर लोगों ने माता की पूजा की और दंगल का आनंद लिया |--------संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर***

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने