सार्वजनिक रास्ते पर लग रहे इंटरलॉकिंग पर अडंगा डाल रहे अराजक तत्व

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। ग्राम प्रधान श्रीमती भावती देवी के द्वारा उप जिला अधिकारी जलालपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था,कि विकास खण्ड जलालपुर के गौरा महमदपुर पारा  ग्राम पंचायत में दबंग और मनबढ़ तथा अराजक किस्म के लोगों के हस्तक्षेप से खड़ंजा निर्माण सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।
इंटरलाकिंग(खड़ंजा) के निर्माण में कुछ अराजक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। जबकि बीते दिनों प्रधान के द्वारा की गई शिकायत पर एसडीएम द्वारा फोर्स सहित निर्माण कार्य जारी रखने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके अराजक तत्वों द्वारा रुकावट पैदा की जा रही है।
जबकि यह गांव वालों का बहुत पुराना सार्वजनिक रास्ता है।ग्रामप्रधान प्रभावती देवी ने जब इस पर खड़ंजा लगवाना शुरू किया तो परशुराम वर्मा,इंद्रेश वर्मा और बृजेश वर्मा इसे रुकवाने के लिए मारपीट करने तक आमादा हो रहे हैं।जब इसकी सूचना थाना सम्मनपुर को दी गई।तो थानाध्यक्ष मय फोर्स घटनास्थल पर पहुँच गए।पुलिस, एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी की मौजूदगी में भी खड़ंजा नहीं लग सका। शासन और प्रशासन को चुनौती देने वाले लोगों ने लगा हुआ ईट उखाड़कर फेक डाले। दबंगों द्वारा प्रधान पति रामसुंदर को जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया गया।गाँव वालों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि उक्त रास्ते पर खड़ंजा लगाने में उचित कार्रवाई की जाय।इस दौरान यदि कोई घटना-दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने