महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बीएचयू परिसर में जयंती पर लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र कार्यालय परिसर में स्थापित गांधी चबूतरे पर प्रभारी वीसी प्रो. वीके शुक्ला ने पुष्पांजलि अर्पित  कर बापू के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इसके साथ ही कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह सहित संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, अधिकारियों ने भी पुष्पअर्पित किया।मालवीय भवन में शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उधर बीएचयू के लालबहादुर शास्त्री हॉस्टल में महात्मा गांधी, शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।बीएचयू राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्लॉग रन के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते रहने का संकल्प लिया। गांधी प्रार्थना स्मृति स्थल से निकले स्वयंसेवकों को प्रभारी वीसी प्रो. वीके शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी प्रार्थना स्मृति स्थल से प्लॉग रन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन पहुंची 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने