जफराबाद (जौनपुर): शंकरगंज रेलवे क्रासिग के पास बुधवार की भोर में कुछ यात्रियों ने पथराव कर रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही चालक को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने वाराणसी निवासी सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया। दूसरी तरफ आरोपितों का कहना है कि चालक बहुत तेज गति से बस चला रहा था।
लखनऊ से वाराणसी जा रही चारबाग डिपो की बस करीब दो बजे जौनपुर डिपो पहुंची। उसमें ईद मिलादुन्नबी का मेला देखने आए वाराणसी के छह युवक भी अन्य यात्रियों के साथ सवार हुए। बस जगदीशपुर रेलवे क्रासिग से आगे बढ़ी तो युवक बस चालक शिव प्रसाद शर्मा निवासी गांव औंका थाना बक्शा से किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। एतराज करने पर परिचालक से भी उलझ गए। परिचालक ने चालक शिव प्रसाद शर्मा को बस रोककर थाने में ले चलने को कहा। इस पर युवकों ने परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए। बस शंकरगंज रेलवे क्रासिग के पास पहुंची तो अचानक सामने आ गए ट्रक से टक्कर बचाने में चालक ने बस को पटरी पर उतार कर रोक दिया। इसके बाद युवकों ने चालक की पिटाई करने के साथ ही पथराव कर बस के शीशे तोड़ दिए। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान गश्त पर हल्के के सिपाही संजय शर्मा वहां पहुंच गए। घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को दी। चालक यात्रियों सहित बस लेकर थाने आया। उसकी तहरीर पर मारने-पीटने, सरकारी कामकाज में बाधा, जान से मारने की धमकी व सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में रेयाज अहमद, एखलाक अहमद, जमीर अहमद निवासी कज्जाकपुरा कोनिया थाना आदमपुर, मोहम्मद शोएब निवासी जलालीपुरा चुंगी थाना जैतपुरा, मोहम्मद आरिफ निवासी मड़ौली थाना मंड़ुवाडीह, सोनू बिद निवासी लखनपुर नई बस्ती वाराणसी हैं। पुलिस ने चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know