अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में तृतीय श्रेणी महिला कर्मचारियों से कॉमर्स की कक्षाएं चलवाने संबंधी शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को उच्चस्तरीय टीम कॉलेज पहुंची। यह शिकायत कुछ अभिभावकों और प्रबंध समिति के सदस्यों ने की थी। जांच टीम ने कॉलेज के रिकार्ड खंगाले। साथ ही कुछ जरूरी पत्रावलियां तलब की हैं।शिकायतों में परिसर में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के साथ तृतीय श्रेणी की दो महिला कर्मचारियों से वाणिज्य विभाग की कक्षाएं चलवाने का आरोप लगा था। पिछले लॉकडाउन में दोनों शिक्षिकाओं के ऑनलाइन क्लास के वीडियो भी वायरल हुए थे। शिकायत पहले काशी विद्यापीठ प्रशासन से की गई थी। वहां सुनवाई न होने पर मामला राज्यपाल और प्रदेश शासन तक पहुंचा। शासन के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह के आदेश पर वाराणसी के उच्च शिक्षा अधिकारी और विद्यापीठ के अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई। टीम ने गुरुवार को अग्रसेन कॉलेल की बुलानाला शाखा का निरीक्षण किया। टीम ने देर शाम तक कॉलेज परिसर में जांच की। वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और शिक्षिकाओं से संबंधित पत्रावलियां कॉलेज प्रबंधन से तलब की गई है। माना जा रहा है कि जांच टीम जल्द ही शासन को आख्या भेजेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने