सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था मजाक बन कर रह गई है। शिक्षक, शिक्षामित्र गैरहाजिर हैं और उनकी उपस्थिति दर्ज हो जा रही है। कोई देखने वाला नहीं है। सालभर से चल रहा ऐसा ही एक मामला संपूूर्ण समाधान दिवस में सामने आया। शिकायत की गई कि एक ही विद्यालय में भाई-बहन शिक्षा मित्र हैं।
बहन ससुराल रहती है और भाई स्कूल में उसकी हाजिरी लगा देता है। वहीं एक शिक्षक दोस्त अपने दूसरे दोस्त के गैरहाजिर रहने पर उसकी हाजिरी लगा रहा। सीडीओ ने शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।प्राथमिक विद्यालय पहड़िया में तैनात महिला शिक्षामित्र ससुराल में रहती हैं और उसका भाई जो उसी विद्यालय में तैनात हैं अपनी बहन का फर्जी दस्तखत बनाता है। ऐसा ही प्राथमिक विद्यालय शमशेरपुर का भी है।
दोनों विद्यालयों के अध्यापक अक्सर विद्यालय नहीं आते हैं लेकिन उनकी उपस्थिति पूरी दर्ज रहती है। प्रधानाध्यापक भी कभी नहीं आते। प्राथमिक विद्यालय पहड़िया के हेडमास्टर प्रवीण चंचल से जब हकीकत पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
बहन ससुराल रहती है और भाई स्कूल में उसकी हाजिरी लगा देता है। वहीं एक शिक्षक दोस्त अपने दूसरे दोस्त के गैरहाजिर रहने पर उसकी हाजिरी लगा रहा। सीडीओ ने शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।प्राथमिक विद्यालय पहड़िया में तैनात महिला शिक्षामित्र ससुराल में रहती हैं और उसका भाई जो उसी विद्यालय में तैनात हैं अपनी बहन का फर्जी दस्तखत बनाता है। ऐसा ही प्राथमिक विद्यालय शमशेरपुर का भी है।
दोनों विद्यालयों के अध्यापक अक्सर विद्यालय नहीं आते हैं लेकिन उनकी उपस्थिति पूरी दर्ज रहती है। प्रधानाध्यापक भी कभी नहीं आते। प्राथमिक विद्यालय पहड़िया के हेडमास्टर प्रवीण चंचल से जब हकीकत पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know