बुधवार की अर्द्धरात्रि से पहाड़ के नीचे सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी देवी मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे
गिरवां ।खत्रीपहाड़ शक्तिपीठ में श्रृद्धालुओं की भीड़ निरन्तर बढ़ रही है। यहां नवरात्रि मेला दस दिन लगता है। बुधवार की अर्द्धरात्रि से पहाड़ के नीचे सिद्धिदात्री विंध्यवासिनी देवी मंदिर के कपाट बंद हो जायेंगे जो गुरुवार को अर्द्धरात्रि के बाद खुलेंगे। इस बीच भक्त पहाड़ के ऊपर प्राचीन मढ़ी में देवी अंगुल्या का दर्शन पूजन करेंगे। गुरुवार को यहां अष्ठमी का परम्परागत जवारा उत्सव होगा जिसमें क्षेत्रीय गांवों के जवारे सम्मिलित होंगे। दसवें दिन रामलीला प्रांगण में रावण वध की लीला सम्पन्न होने के साथ ही मेला का समापन हो जायेगा !
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता )
, मो.📞..96285 11315
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know