बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में गुरुवार की देर शाम शिक्षक संघ की ओर से नवागत प्राचार्य डॉ जे पी पांडेय का स्वागत व शिष्टाचार भेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता व विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव बी के सिंह ने प्राचार्य का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। प्राचार्य के साथ साथ सभी शिक्षकों को इसमें अपना योगदान देना चाहिए।
नवागत प्राचार्य डॉ पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रतिष्ठा, शैक्षिक वातावरण व अनुशासन को बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है। सभी शिक्षक बेहतर पठन पाठन के वातावरण का सृजन करें। साथ ही छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट भविष्य के लिए सेमिनार व गोष्ठियों के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एस पी मिश्रा ने नवागत प्राचार्य का स्वागत करते हुए सभी शिक्षकों की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया तथा अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील मिश्रा ने किया। इस दौरान निवर्तमान प्राचार्य डॉ आर के सिंह, मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, पूर्व सुआकटा अध्यक्ष डॉ अरविंद द्विवेदी व डॉ एस के त्रिपाठी ने भी नवागत प्राचार्य का माल्यार्पण करके स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ मोहिउद्दीन अंसारी,डॉ डी डी तिवारी, डॉ चंद्रेश्वर पांडेय,डॉ प्रमिला तिवारी,डॉ वीणा सिंह, डॉ राघवेंद्र सिंह,डॉ अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know