जिसकी जानकारी किसी को भी नही हुई और जब बजरंगदल की टीम सुबह धन्योली पहुची तो वह गाय हत्या वारदात की जानकारी करने में जुट गई और जिस जगह गाय को दफन किया गया उस जगह का भी पता लगा लिया उसके बाद खेत के मालिक से पूछताछ की तो उसने किसी बाबू का नाम लिया है तो बजरंगदल की टीम के कार्यकता अजीत मिश्रा जी ने गाय हत्या के बारे में वावन पुलिस चौकी को सूचना दी जिसके चलते चौकी से 2 सिपाही आये और बाबू को और बजरंग दल के अजीत मिश्रा जी को चौकी बुलाया गया मगर गाय हत्या पर पुलिस प्रसाशन के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की गई एक तरफ हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गाय को राष्ट्रीय पशु बनाये जाने की कोशिस में लगे हुए है मगर इधर गौ हत्याए बन्द होने का नाम ही नही ले रही है *गौ हत्यारो को फाँसी होनी चाहिए*
थाना लोनार के पुलिस चौकी बावन के अंतर्गत धन्योली में रात के अंधेरे में गाय को मारकर खेत में किया गया दफन
ब्यूरो चीफ महोबा नीरज कुशवाहा
1
टिप्पणियाँ
इन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know