*पुलिस ने इनामी अपराधी व   एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया*


*अयोध्या।*-अलग-अलग थानों की पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि   पटरंगा पुलिस ने 15 हजार इनामी अपराधी मोनू व उसके साथी राका को अशरफ पुर गंगरेला मोड़ रानी मऊ के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए दो शातिर चोरों के पास से एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस, 19 चोरी के मोबाइल, एक बाइक स्प्लेंडर, एक चांदी का सिक्का व ₹2160 रुपये नगद बरामद हुए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मोनू उर्फ अब्दुल मन्नत पुत्र खालिद उर्फ भिन्नू निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई जनपद अयोध्या, श्रवण उर्फ राका जसकरन निवासी ग्राम भूड़हरि  थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह,उ0नि0 जितेंद्र कु यादव,गुलाम रसूल,का0 सुशील कुमार, रवि चौधरी,राम कुमार,अभिषेक, जीतबहादुर।


वही दूसरी तरफ एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले गिरोह का भी पुलिस ने किया पर्दाफाश। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर  रौनाही पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगो के खाते से रुपया ठगी कर निकलने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 200 ग्राम नशीला पदार्थ व फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई आर्टिका कार बरामद हुई। पकड़े गए गिरोह की पहचान  प्रवीण कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संजय कुमार,संदीप पुत्र गरूदेव,मुकेश कुमार पुत्र कर्मबीर  प्रान्त हरियाणा के रूप में हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह,उ0नि0, अश्वनी कुमार सिंह,हे0क0 अनुज कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने