नवाबगंज के सरकारी स्कूलों, कालेजों में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
साफ-सफाई व स्वच्छता का लिया गया संकल्प
बहराइच। शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के विभिन्न गाँवो व क़स्बो के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों, कालेजों में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर, बाबागंज प्रथम, मिर्जापुर तिलक, बसंतपुर उदल, कामपोजिट विद्यालय बसभरिया सहित दर्जनों स्कूलों में छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यभानु ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए। इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालयों के समस्त शिक्षक शामिल रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक में प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा, शिक्षा मित्र रामकिशोर, संतोष मिश्र ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know