यातायात पुलिस लाइन के निकट पुलिस विभाग की आवासीय कॉलोनी में उप निरीक्षक चंद्रदेव राम की बहू साधना सिंह ने शनिवार को आत्मदाह कर लिया। उन्होंने सुबह खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन छिड़कर आग लगा ली। परिजन जब तक दरवाजा तोड़कर बाहर निकालते, उसकी मौत हो गई। साधना का पति जितेंद्र सिक्योरिटी गार्ड है। घटना के पीछे खाना बनाने को लेकर सास और बहू में विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर एसीपी कैंट रत्नेशवर सिंह और कैंट पुलिस पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये।भदोही के ज्ञानपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक चन्द्र देव राम की पत्नी फूलकुमारी दो बेटों जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र में से जितेंद्र की पत्नी साधना ससुरालियों के साथ आवासीय कॉलोनी के ब्लॉक नंबर तीन में सरकारी आवास में रहती थी। चंद्रदेव राम आशापुर में मकान बनवा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुबह सास फूलकुमारी ने साधना से खाना बनाने को कहा। इस दौरान विवाद के बाद साधना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर परिजन पहुंचे। अंदर से आग की लपटें उठती देख पति जितेंद्र ने धक्का देकर दरवाजा तोड़ा। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पत्नी साधना पूरी तरह जल गई थी। आग लगने से रूम के अन्दर बेड आदि जल कर नष्ट हो गया। चंद्रदेव राम मूलत: बलिया के नरही थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी हैं। जितेंद्र की शादी साल 2017 में मऊ के कोपागंज थाने के पूरन गांव की साधना से हुई थी। दोनों की अबतक कोई संतान नहीं है
दरोगा की बहू ने घर में कर लिया आत्मदाह
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know