आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर जिले की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनवरत छात्रों की समस्याओं को समाधान के पटल पर लाता रहा है इस बार भी विद्यार्थी परिषद महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है
जो निम्न बिंदु वार है
1 जिले में विद्यालय को महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सत्र 2020–21 की छात्रवृत्ति वह आवास सहायता राशि अभी तक प्रदान नहीं की गई
2 जिले में बंद पड़े छात्रावास सभी खोले जाए छात्रावास में निवासरत विद्यार्थी को घर से विद्यालय आने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए जिले के सभी छात्रावास यथाशीघ्र खोले जाए व नवीन प्रवेश दिया जाय
3 जिले के अग्रणी महाविद्यालय में पीजी के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं वर्तमान स्थिति में 200 से अधिक वेटिंग लिस्ट में है महोदय से आग्रह है छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए महाविद्यालय में यथाशीघ्र सीट वृद्धि कर प्रवेश दिया जाए
4 जिले के अग्रणी महाविद्यालय जिनमें जिले के प्रत्येक तहसील में से विद्यार्थी अग्रणी महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं महोदय महाविद्यालय में ईवीएम मशीनें लंबे समय से रखी हुई है जिनमें विद्यार्थियों को बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध नहीं है अतः महोदय से आग्रह है तत्काल ईवीएम मशीनें अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए व विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करे
जिसमे अभाविप के प्रांत सह मंत्री विनय चौहान ने कहा उक्त मांगो को यथाशीघ्र पूर्ण की जावे अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के बाध्य होगी
ज्ञापन देते वक्त अभाविप के जिला संयोजक ओकारसिंह चौहान जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया जिला जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया राकेश कनेश इकाई सह मंत्री देवेंद्र डावर कीमत डावर
कमलेश चौहान संगीता डावर संगीता सोलंकी लीला तोमर आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
रोशन कुशवाहा ( जिला संवाददाता )
, मो.📞..96285 11315
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know