जौनपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने रविवार को बीआरपी इंटर कालेज में जनसभा कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र की सरकार सबका साथ व सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है, जिसका सबसे अधिक फायदा समाज के वंचित तबके को मिल रहा है।
उन्होंने दावा किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का साथ देते हुए निषाद समाज को एकजुट कर एनडीए गठबंधन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। दोनों का मकसद निषाद समाज को एकजुट कर हक व अधिकार दिलाना ही है। कहा कि समाज के लोगों को भाजपा ने उचित मान व सम्मान दिया है। पूर्व सांसद फूलन देवी की मां के भूमि को जिस सपा नेता ने हड़पा है, उसे वापस दिलाया जाएगा। कार्यक्रम से पहले तेज आंधी व पानी के कारण जनसभा स्थल पर लगा टेंट उखड़ गया। हालांकि कार्यक्रम शुरू होने के पहले मौसम कुछ ठीक होने पर डाक्टर निषाद ने मंच पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know