*हिंदुओं की सहनशीलता का परिणाम है बढ़ता आतंकवाद,,,, बिहिप*
*जिस दिन हिंदुओं ने भी पलटवार करना सीख लिया स्थितियां हो जाएंगी बदतर*
*सोहावल/अयोध्या*
जम्मू कश्मीर व बांग्लादेश सहित अन्य स्थानों पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हिंदुओं के ही सहनशीलता की देन है।
जिस दिन हिंदू समाज जैसे को तैसा परिणाम देने पर उतर आया दुनिया का नक्शा बदल जाएगा।
यह बातें विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने सारंगापुर के बिसौली गांव में बिहिप कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान कही ।
उन्होंने कहा इस्लाम व ईसाई धर्म के कट्टर जेहादी मानसिकता वाले लोगों की वजह से कहीं-कहीं धन का प्रलोभन देकर हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है ।
तो कहीं कहीं पर लव जिहाद के जरिए हिंदू युवतियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।
ईसाई मिशनरिया दलितों को बरगला कर पैसे देकर व अन्य लालच देकर धर्मांतरण कराने पर आमादा है।
यह सब हिंदू समाज की सहनशीलता का कारण है लेकिन सहनशीलता की भी एक सीमा होती है किसी दिन इसका विस्फोट होना अवश्यंभावी है ।
इससे पहले कश्मीर में हो रहे गैर कश्मीरियों की लगातार हत्या के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर इस बात का तीव्र विरोध किया गया
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सोहावल प्रखंड अध्यक्ष बलराम पाठक बिहिप मीडिया प्रभारी विक्रांत गोस्वामी भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश कनौजिया बिहिप सेक्टर संयोजक दुर्गेश यादव भाजपा नेता राज कपूर गोस्वामी वीरेंद्र गोस्वामी संग्राम सिंह बजरंग दल सेक्टर संयोजक जयनारायण गोस्वामी संग्राम सिंह सतीश गोस्वामी अभिषेक राज गोस्वामी रामकिशोर करम राज विशाल गोस्वामी राजनाथ यादव संतलाल मौर्य वेद प्रकाश सिंह शेष कुमार गोस्वामी दुर्गेश गोस्वामी सतीश गोस्वामी राम तीरथ गोस्वामी राम शिव गोस्वामी सूरज गोस्वामी राहुल गोस्वामी पंकज गोस्वामी रघुनाथ गोस्वामी रंजीत कुमार राकेश गोस्वामी राजनाथ यादव सहित दर्जनों विश्व हिंदू परिषद वा भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know