जलालपुर अंबेडकर नगर ।कस्बे के निवासी श्री काली प्रसाद गुप्ता के लिये यह सप्ताह दोहरी प्रसन्नता लेकर आया। उनकी दो सुपुत्रियों ने पीजीटी तथा टीजीटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। श्री गुप्ता की बड़ी सुपुत्री प्रतिभा गुप्ता ने टीजीटी (गृह विज्ञान) तथा छोटी सुपुत्री श्वेता गुप्ता ने पीजीटी (अंग्रेजी) में सफलता पायी है। यह सफलता इसलिये भी विशेष है कि दोनों बहनों ने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर स्वाध्याय द्वारा सफलता प्राप्त की है। दोनों बहनों के एक भाई अरुण कुमार गुप्ता पूर्व में ही उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेण्ट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर सेवारत हैं। अब बहनों की सफलता ने गुप्ता परिवार को दीपावली से पूर्व ही त्योहार मनाने का अवसर दे दिया है। प्रतिभा तथा श्वेता ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, गुरूजनों के आशीर्वाद दादी सुभागी देवी, पिता श्री काली प्रसाद गुप्ता, माता श्रीमती मधु गुप्ता, भाई अमित, अरुण, अंतस, बहन प्रीति, भाभी शर्मिला के स्नेह, पारिवारिक मित्र वकील अहमद के समर्थन को दिया। इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। दोनों बहनों की सफलता क्षेत्र की अन्य बेटियों को अवश्य प्रेरित करेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर बेटियों ने बढ़ाया मान
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know