प्रतापगढ़ः जिले की पुलिस ने 32 लाख के रिफाइंड की फर्जी लूट का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड ट्रक ड्राइवर ही था. उसने ही साथियों के साथ मिलकर बड़े ही शातिर अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. प्रतापगढ़ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट का माल और 12.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.
बाराबंकी निवासी राजकिशोर के ट्रक ड्राइवर महफूज ने शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि वह बिहार से रिफाइंड लादकर नागपुर जाते समय 8 अक्तूबर की सुबह भुपियामऊ से गुजर रहा था. वहीं पर पांच बदमाशों ने उसे व खलासी को बांधकर प्रयागराज- अयोध्या हाइवे के किनारे फेंक दिया था और रिफाइंड समेत ट्रक लूट ले गए थे. पुलिस को मामले को लेकर शक हुआ तो जांच शुरू की गई. पता चला कि जिस रिफाइंड को लूटा गया था उसे 12.50 लाख रुपये में बेचा गया था।प्रतापगढ़ पुलिस की गिरफ्त में फर्जी लूट के आरोपी.
इसके बाद पुलिस ने बिके हुए रिफाइंड के 12.50 लाख रुपये, 690 गत्ते और 388 टीन और ट्रक लखनऊ-वाराणसी हाईवे के कैथोला के पास से बरामद कर लिया. इसके साथ ही विजय यादव, दिलीप यादव व चालक महफूज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में फर्जी लूट का खुलासा हुआ. एसपी ने कार्रवाई में लगी टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है
डॉ संतोष यादव (ब्यूरो चीफ़)
हिंदी संवाद न्यूज़
प्रतापगढ़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know