*अवर अभियंताओं/प्रोन्नत अभियंताओं का सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ, विभागीय मोबाइल तथा कम्प्यूटर न होने से विभागीय सी यू जी नम्बर तथा आनलाइन कार्य करेंगे बन्द उपलब्ध व्यवस्था में ही करेंगे कार्य*
उतरौला (बलरामपुर)
राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन केन्द्रीय नेतृत्व अपनी विभिन्न मांगो तथा समस्याओं को लेकर दिनांक 07.09.2021 से विभिन्न प्रकार के ध्यानकर्षण कार्यक्रम कर प्रबंधन का ध्यानकृष्ट करने का कार्य किया गया परंतु दुर्भाग्य की बात है कि प्रबंधन द्वारा न केवल हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है अपितु शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ पर क्षेत्रवार चल रहे उपवास कार्यक्रम को भी कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जिस संबंध केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे की कार्य योजना बनाकर आंदोलन को और मजबूत करने हेतु संगठन भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया| सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बलरामपुर इंजी प्रवेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रबंधन द्वारा हठधर्मी रवैया अपनाये जाने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है तथा उपभोक्ताओं को भी समस्याओं का करना पड़ रहा है साथ ही बताया गया है केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सविनय अविज्ञा आंदोलन प्रारम्भ किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत नियमानुसार विभागीय मोबाइल, कम्प्यूटर/ लैपटॉप न उपलब्ध होने से मोबाइल/ कम्प्यूटर न प्राप्त होने तक विभागीय सिम का उपयोग तथा आनलाइन संबंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगे| सभा को इंजी संतोष मौर्या, इंजी प्रमोद कुमार ने संबंधित किया|
आज की इस सभा में उपखंड अधिकारी इंजी विमलेन्द्र श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी इंजी प्रेमचन्द, इंजी जयप्रकाश, इंजी मो. तबरेज़, इंजी दीपक तिवारी, इंजी अमित चौधरी तथा बलरामपुर जनपद के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know