*देश के एकता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य: साकेत भूषण तिवारी*
बहराइच । महसी देश की एकता एवं अखंडता सरदार पटेल के बताए गए रास्ते पर चल कर ही सुनिश्चित किया जा सकता है । हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने कार्यों के द्वारा देश की एकता सुनिश्चित करें। यह उदगार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने व्यक्त किए।
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार संकुल क्षेत्र राजा बौण्डी फखरपुर के सभी विद्यालयों में मनाई गई। शिक्षकों ने उपस्थित अभिभावकों को देश की एकता एवं अखंडता के महत्व पर प्रकाश डाला। सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात सभी शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय अमित आर्या सौरभ गुप्ता बृज राज सिंह उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know